रमजान के अवसर पर घरो के बाहर गरीबो के लिए लगाए जा रहे है फ्रिज …

दुबई में घरो के बाहर फ्रिज को इंस्टाल किया जा रहा है जिससे लेबर और गरीब को पानी या खाने की किल्लत रमजान में ना हो …

इस मुहीम की शुरुआत करने वाले लोगो ने इससे पहले एक ग्रुप बना के फेसबुक पे शुरू किया है जिससे कि उन लोगो की मदद की जा सके जो रमजान में अपने घरो के बाहर गरीबो के लियें फ्रिज लगवाना चाहते है

पब्लिक फ्रिज अपार्टमेंट और विलास के बाहर लगाया जा रहा है
सुमैया सायद ने इस मुहीम की शुरुआत की है और इसके लियें उन्होंने फेसबुक पर एक ग्रुप
(https://www.facebook.com/groups/uaefridges/) भी बनाया है अब उनको कई दुसरे लोगो का भी साथ मिल रहा है ,..

– हिंदी सियासत

Rate this post

Leave a Reply

Related Posts: