कुरान का विषय आखिरत की हिदायत है ….

हर किताब का एक विषय होता है, जिस पर वो लिखी जाती है। कुरान का विषय आखिरत की हिदायत है,
कुरआन लोगों को ये याद दिलाने आया है कि लोगों तुम इत्तिफ़ाक़ से नही बने, बल्कि एक बहुत बड़ी योजना के तहत तुमको तुम्हारे हिक़मत (Wisdom) वाले रब ने बनाया है,
वो लोगों को ये बताने आया है कि: ये दुनिया एक दिन तुमसे वापस लेली जाएगी, और उस दिन तुम्हारे रब की अदालत लगेगी, फिर हर एक इंसान को उसके आमाल (कर्म) के हिसाब से सज़ा या इनाम पूरा पूरा दे दिया जाएगा,
और किसी पर ज़र्रे के बराबर भी ज़ुल्म ना किया जाएगा,
वहाँ किसी मुजरिम को कोई शिफारिश नहीं बचा सकेगी, वहाँ कोई रिश्वत न चलेगी वहाँ कोई ताक़तवर किसी कमजोर को न दबा सकेगा। – @[156344474474186:]
» सबक: “तो मायूस ना हों वो लोग जिन पर ज़ुल्म हुआ है, और खुश ना हों वो लोग जिन्होंने ज़ुल्म किया है।”

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Related Posts: