इंसान को उस के माँ बाप के बारे में ताकीद
कुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है:
“हमने इन्सान को उस के माँ बाप के बारे में ताकीद की हे के बाप के साथ अच्छा बर्ताव करे, ( क्योंकि ) उस की माँ ने तकलीफ पर तकलीफ उठा कर उस को पेट मैं रखा और दो साल में उस का दूध छुड़ाया है, ऐ इन्सान ! तू मेरा और अपने माँ बाप का हक मान ( इस लिये के) तुम सब को मेरी ही तरफ लौट कर आना है।”