पर्दे का हुक्म वैदिक धर्म में भी ….

हमारे कुछ‌ हिन्दू भाई हमसे कहते है की तुम मुस्लिम अपनी औरतो को पर्दे मे रख कर‌ उन पर अत्याचार करते हो. भला औरतो को इस तरह पर्दे मे रख कर यह‌ भयानक सज़ा क्यों देते हो?

उन हिन्दू भाईयो के लिए हमारे पास यही जवाब है, के काश वो भी अपने वेदों की बातो पर ध्यान देते तो पर्दे के मामले में यह मतभेद कभी न होता.
ऋग्वेद मे औरतो के बारे में लिखा है की, “ईश्वर ने तुम्हे औरत बनाया है, इसलिये तुम अपनी आंखे झुकी रखा करो, पुरुषो की तरफ मत देखा करो ! अपने पैर‌ एक दूसरे से सटा के रखो, और अपने वस्त्र मत खोलो, खुद को घूँघट मे छुपा के रखा करो”
– (ऋग्वेद 8,33,मंत्र 19-20 : @[156344474474186:])

3.3/5 - (16 votes)

Leave a Reply

Related Posts: