सहरी के लिए उठे मुसलमानों ने बचाई आग से कई लोगो की जान

लन्दन: 14 June लन्दन के टावर में लगी भयानक आग में जिन लोगों ने सबसे ज्यादा मदद की वो मुस्लिम युवा थे.. चूँकि रमजान चल रहा है इसलिए सुबह अँधेरे में ही मस्जिद में चहल पहल थी और मस्जिद के सारे युवा आग देख कर निकल पड़े थे लोगों को बचाने के लिए|

*एक युवती कहती है कि “अगर मस्जिदों से निकलकर ये जवान लड़के लोगों की मदद को न आये होते तो बहुत लोगों की मौत हो जाती
इन युवा लोगों ने लोगों के दरवाज़े ठोक ठोक कर लोगों को जगाया, क्यूंकि उस वक़्त सब लोग गहरी नींद में थे..”

वो औरत आगे कहती है कि “लोग इनके बारे में बातें करते हैं जब इनमे से कोई बुरा काम करता है.. मगर जब ये अच्छा करते हैं तब ?
“ये युवक सबसे पहले आगे आये लोगों को पानी पिलाने के लिए और सबकी मदद करने के लिए और लोगों को जगाने के लिए”

साभार: टाइम्स ऑफ़ इंडिया

Rate this post

Leave a Reply

Related Posts: