इस्लाम के विरोधी भाई ने अपनाया इस्लाम | जानिए एक इबरतनाक दास्ताँ

इस्लाम की बद्दनामी के लिए दिन रात बेशुमार मनसूबे किये जाते है, लेकीन वो लोग भूल जाते है के इस्लाम कायनात के रब के उसूलो का नाम है, लिहाजा ये लोग जितनी भी चाले चल ले इनकी हर चाल लोगो को अल्लाह दीन की तरफ बुला रही है, ऐसा ही एक वाकिया हमारे गैरमुस्लिम भाई के साथ हुआ जब उन्होने अपनाया इस्लाम और कर दी अपनी आप बीती बयांन।

*बराए मेहरबानी इस विडियो को देखे और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर हमारे उन गैरमुस्लिम भाइयो तक पोहचाने की कोशिश करे जो मासूम है और सच्चे रब की राह पर चलना चाहते है लेकिन उन्हें बताने काम अब तक हमने नहीं किया,. अल्लाह हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफीक दे।

[bs-text-listing-2 columns=”1″ title=”Related Post” icon=”” hide_title=”0″ tag=”6347,24053″ count=”30″ order_by=”rand” custom-css-class=”_qoutes”]

Rate this post

Leave a Reply

Related Posts: