Ummat-e-Nabi.com Blog ki jaanib se aap tamam hazraat ko Eid Ul Fitr Mubarak.
!!! Ameen ! Allahumma Ameen !!!
Ummat-e-Nabi.com ब्लॉग की जानिब से आप तमाम हज़रात को ईद उल फ़ित्र मुबारक।
!!! अमीन अल्लाहुम्मा अमीन !!!
1. हुकूमत की हिदायात और मुल्क के मौजूदा हालात को सामने रखते हुए जहां तक मुमकिन हो एहतियात से काम ले।
2. ईद की नमाज के लिए कहीं भी बड़ा इज्तेमा बिल्कुल ना करें हर घर के लोग अपने-अपने घर में नमाज पढ़ें।
3. ईद की नमाज के अलावा भी कहीं भीड़ भाड़ ना लगाएं।
4. सादगी के साथ ईद के अहकाम अदा करे।
5. अपने बाल बच्चों पर भी नजर रखें कि वह कोई खिलाफे कानून और खिलाफे शरिअत काम ना करें।
6. ड्रोन कैमरों से भी घरों की निगरानी की जाती है इसलिए छत वगैरह पर भी बड़ा इज्तेमा करने से परहेज करें।
7. मुखबिरी करने वाले भी गली-गली में मौजूद होते हैं।
8. ईद मनाते वक्त अपने इर्द-गिर्द के जरूरतमंदों की जरूरत का भी ख्याल रखें।
9. मुख्तलिफ शहरों से अपने इलाकों की तरफ पैदल या सवारी से सफर करने वालों की खिदमत करें।
10. कोरोना वायरस के खातेमा के लिए रमजान के बाकी बचे औकात में और बाद में भी खुसूसी दुआएं करें।
11. रमजान उल मुबारक के बाकी बचे लम्हात को गनीमत जानें और ज्यादा से ज्यादा नेकियां करें, मालूम नहीं दोबारा यह मौका मिले ना मिले।
अल्लाह तआला हमारी नेकीयों को कबूल फरमाए, कोताहियों और गलतियों को माफ करे, मुल्क और पूरी दुनिया को आफियत और अमन ओ अमान की नेअमत से सरफराज करे। आमीन।
Dua ki Darkhwast
✍️ From (Mohammad Salim & Ummat-e-Nabi.com Team)