Logo ke hisab ka waqt qareeb aagaya

Logon ke Hisab ka Waqt Qareeb Aa gaya

Hadees Of The Day | 22 Aug 2021

Logo Ke Hisab Ka Waqt Qareeb Aagaya

Allah rabbul izzat Quran e Karim me farmata hai.

“Logon ke hisab ka waqt qareeb aa gaya fir bhi
woh gaflat me moohn phere hue hain.”

– Surah Anbiya 21:01

5/5 - (1 vote)
Tumhara Maal aur Aulad bas Aazmaish hai

तुम्हारा माल और औलादे बस आज़माइश है

अल्लाह तआला कुरान ए करीम में फरमाता है:

“तुम्हारे माल (दौलत) और तुम्हारी औलादे (संतान) बस आज़माइश (परीक्षा) है
और अल्लाह के यहाँ तो बड़ा अज्र (पुण्य) मौजूद है।”

[ पवित्र कुरआन ६४:१५ ]

Rate this post

जो लोग ईमान लाये और अपने ईमान को शिर्क से लिप्त नहीं किया

जो लोग ईमान लाये और अपने ईमान को शिर्क से लिप्त नहीं किया

अमन का मार्ग: 

जो लोग ईमान लाये और अपने ईमान को अत्याचार (शिर्क) से लिप्त नहीं किया, उन्हीं के लिए शान्ति है तथा वही मार्गदर्शन पर हैं।

(कुरआन 6:82)

Ref: Wisdom Media School

#IslamicQuotes by Ummat-e-Nabi.com

1.5/5 - (2 votes)

और व्यभिचार (adultery) के निकट भी न जाओ।

और व्यभिचार (adultery) के निकट भी न जाओ।

कल्याणकारी मधुर संदेश

इस्लाम समाज में फैली किसी भी बुराई जैसे (चोरी/बलात्कार/शराब…आदि) से न सिर्फ रोकता है बल्कि उसे मिटाने के तरीके भी बताता है।

“और ज़िना (व्यभिचार) के निकट भी न जाओ, नि:सन्देह यह बहुत ही घृणित काम और बुरा रास्ता है।”

पवित्र कुरआन (17:32)

सबसे पहले तो इस्लाम लोगों को आध्यात्मिक स्तर पर इतना उठाता है कि वो ऐसा कार्य न करें। इसके बाद भी यदि कुछ लोग (स्त्री-पुरुष) यौन-अपराध कर बैठे तो इस्लाम ऐसे लोगों पर अपनी क़ानून व्यवस्था को क्रियान्वित (लागु) कर देता है।

दोषी पुरुष-स्त्री-दोनों या कोई एक-यदि विवाहित हैं तो संगसार कर देने (मार डालने) की सज़ा दी जाती है। यदि दोनों, या कोई एक,
अविवाहित हो तो ‘सौ कोड़े मारने की सज़ा निर्धारित की गई है।

Rate this post