सूत्रों के अनुसार पता चला के कल उत्तर प्रदेश के देवबंद से ६ मुसलमानो को आतंकी होने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया, फिर पूरी तहकीक के बाद ATS ने उन्हें बाइज्ज़त बरी भी कर दिया,..
ऐसी मीडिया के लिए २१ तोपों की सलामी तो बनती है जो बेगुनाह लोगो की ज़िन्दगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोडती, खैर हमे इस मीडिया से कोई भलाई की उम्मीद नही, गर इनका कोई इमान होता तो अपने मुल्क की खामिया टीवी पर चीख चीख कर बताने के बजाये मुल्क की तरक्की के प्रोग्राम्स चलाते ,.. ये लोग तो ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए २४ घंटे नेताओ की दलाली में लगे रहते है मगर इन्हें अपने हक़ के लिए इंसाफ की गुहार लगाते किसान कभी नज़र ही नहीं आते ,..
*लेकिन मेरा सवाल आप लोगो से है के, अब इन ६ बेगुनाह मुस्लमान भाइयो से क्या हम वैसे ही बर्ताव करेंगे जैसा के पहले करते थे? वैसा ही अपने भाई समझेंगे जैसा के पहले समझते थे ? अगर हा तो आप इस बात का ऐलान करते हो के आपको अल्लाह के सिवा किसी का डर नहीं,
और अगर आपको अपने इन बेगुनाह भाइयो से पहले जैसा रिश्ता रखने मे डर है तो समझ जाये के अगला नंबर आपका है ,..
*अल्लाह हमे एक और नेक बनाये,
– हमे इस्लाम का सही तारुफ़ लोगों में आम करने की तौफीक अता फरमाए,..
– बेईमानो के शरर से हमारे जानो माल, इज्ज़त और ईमान की सलामती अता फरमाए ,..
– अमीन अल्लाहुम्मा अमीन ,..