निकाह दरहकीकत एक ऐसा ताल्लुक हैं जो औरत मर्द के दरम्यान एक पाकदामन रिश्ता हैं जो मरने के बाद भी ज़िन्दा रहता हैं बल्कि निकाह हैं ही इसलिये के लोगो के दरम्यान मोहब्बत कायम रह सके| जैसा के नबी सल्लललाहो अलेहे वसल्लम ने फ़रमाया-
» हदीस: हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रज़ी अल्लाहु अनहु) से रिवायत हैं के रसूलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया – के ‘आपस मे मोहब्बत रखने वालो के लिये निकाह जैसी कोई दूसरी चीज़ नही देखी गयी|’
– (इब्ने माजा : @[156344474474186:])
» हदीसे नबवी से साबित हैं के निकाह औरत मर्द के साथ-साथ दरअसल दो खानदान का भी रिश्ता होता हैं जो निकाह के बाद कायम होता हैं|
इसका अव्वल तो ये फ़ायदा होता हैं के अगर एक मर्द और औरत की निकाह से पहले मोहब्बत मे हो तो गुनाह के इमकान हैं लेकिन अगर उनका निकाह कर दिया जाये तो गुनाह का इमकान नही रहता. दूसरे उनकी मोहब्बत हमेशा के लिये निकाह मे तबदील हो जाती हैं जो जायज़ हैं साथ ही दो अलग-अलग खानदान आपस मे एक-दूसरे से वाकिफ़ होते हैं और एक नया रिश्ता कायम होता हैं|
मोहब्बत के साथ-साथ निकाह नफ़्स इन्सानी के सुकुन का भी ज़रिय हैं जिससे इन्सान सुकुन और फ़ायदा हासिल करता हैं|
अल्लाह कुरान मे फ़रमाता हैं-
» अल-कुरान: और उसी की निशानियो मे से एक ये हैं की उसने तुम्हारे लिये तुम्ही मे से बीवीया पैदा की ताकि तुम उनके साथ रहकर सुकून हासिल करे और तुम लोगो के दरम्यान प्यार और उलफ़त पैदा कर दी| इसमे शक नही गौर करने वालो के लिये यकिनन बहुत सी निशानिया हैं|
– (सूरह रूम सूरह नं 30 आयत नं 21)
Recent Posts
Bhai ke samne Muskura dena bhi Sadqa hai ….
807,361
Islamic Quiz 24 : Jab Shaam ka Andhera hone lagey tou Baccho ko Gharo me kyu Rokne ka Hukm Diya ?
808,729
Gunah wo hai jo Tere Dil me khatke
807,607
इस्लाम का अध्ययन करना, बना सिस्टर जेनी केम्प की हिदायत की वजह
807,502
Islamic Quiz 21th ka Sahih Jawab
871
Qayamat ke Zamane me Qatal bakasrat hoga
807,387
A woman’s primary responsibility in marriage is attendance to the needs of her husband
807,530
27. रबी उल आखिर | सिर्फ़ 5 मिनट का मदरसा
1,332
Jis Shakhs Ne Kisi Musalman Ki Duniyawi Takleef Me Se Koi Mushkil Door Ki tou
807,565
7 जमादी-उल-अव्वल | सिर्फ़ 5 मिनट का मदरसा
2,238
Mohammad (SAW) Sahab ki baate Insano ko Sach ki Raah Dikhati hai – by Nonmuslim Speaker
807,493
Ghar me dakhil hone ki dua
घर में दाखिल होते समय की दुआ - What to say when entering the home
809,411
Sab se jyada Aqalmand kaun hai?
807,685
Zakaat Ka Ilm Sikho …..
807,154
25 Islamic Status Quotes about Parents in HD Images Download for WhatsApp
5,833
2
3
…
177
Next