Bekaar aur Befayda cheezo ko Ghar se bahar Nikalna | Post 8 | Islam aur Humara Ghar

पोस्ट 8⃣

“इस्लाम और हमारा घर”

मुन्कर और बे फायदा चीज़ों का घर से निकालना

अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया:
“जिसने किसी चीज़ को लटकाया तो उसके सुपुर्द कर दिया गया “
( तिर्मिज़ी )
रावी: अब्दुल्लाह बिन उकैम अबी माबद अल जोहनी रज़िअल्लाहु अ़न्हु
( ह़सन लिगैरिही स़ही़ह़ अत्तर्गिब 3456 )

– – – – – – – – – – – – –

अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया:
“जिसने तावीज़ लटकाया उसने शिर्क किया।”

( अहमद, हाकिम ) रावी: उक़्बा बिन आ़मिर
( स़ही़ह़ अल जामे 6394 ) ( स़ही़ह़ )

सिरीज » इस्लाम और हमारा घर

——J,Salafy✒——
▪शेयर करें▪

जिस शख़्स ने किसी नेकी का पता बताया, उसके लिए (भी) नेकी करने वाले के जैसा अजर हैं।
(स़ही़ह़ मुस्लिम: ज़ी. 3, हदीस 4665)

Leave a Reply