अज़ान का मतलब:
आजकल देखा जाता है के अज़ान के बारे में हमारे गैरमुस्लिम भाइयो में काफी गलतफहमिया पायी जाती है, उन तक सही जानकारी न पहुँचाने की वजह से वे इस्लाम के बारे में शको शुभात में मुब्तेला है।
आईये इस मुख़्तसर से वीडियो के वसीले से हम अज़ान के बारे में उनकी जो गलतफहमिया है उन्हें दूर करने की कोशिश करते है।
आप सभी हज़रात से इल्तेजा है के इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने में हमारा तावूं करे। जज़कल्लाहु खैरन कसीरा।
खैर अज़ान की फ़ज़ीलत से मुतालिक पहले भी ऐसे कई दिलचस्ब वाकियात नज़र आये है जिनमे से 2 की लिंक हम आपको यहाँ दे रहे है:
#अज़ान क्या है और क्यों दी जाती है ? अज़ान का उद्देश्य और मतलब क्या है और अज़ान में क्या कहा जाता है ?