अजमेर दरगाह पर हुआ बवाल : वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल …

अजमेर दरगाह के ख़ादिम और बरेलवी हज़रात में हुई मारपीट

न्यूज़: राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आपसी मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ख्वाजा के सालाना 811 वां उर्स के अंतिम दिन का है।

अल्लाह हिदायत दे हमारे मुसलमान हज़रात को जो उर्स में रस्म अदा की जा रही थी। तभी शाहजहानी मस्जिद में बरेलवी हजरात के नारे लगाने से माहौल गर्मा गया।

नारे लगाने वाले लोग और खादिम आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों में मारपीट भी हुई। दरगाह थाना पुलिस ने समझाइश कर सूझबूझ से मामले को शांत करवा दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ के लोगो को अलग करवाया और नारे लगाने वाले युवकों को वहां से खदेड़ा। एहतियातान पुलिस बल शाहजहानी मस्जिद और उसके पास तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार अब स्थित नियंत्रण में और माहौल फिलहाल शांतिपूर्ण है। हंगामा करने वाले लोग जहां यह लोग रूके हुए थे वहां पर भी नजर रखी जा रही है।

शाहजहानी मस्जिद में हुई घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खादिम और बरेलवी लोग आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स: आपका प्रहार टाइम | इस्लामुद्दीन खान

बहरहाल आपको बता दे, यह पोस्ट उम्मते नबी पोर्टल पर महज हालते हाजरा की खबर देने के लिए की गयी है, इसका इन हजरात से के अक़ीदे से कोई तालुक नहीं। अल्लाह हिदायत दे इन्हे और तमाम नाम निहाद मुसलमानो को किताबो सुन्नत की पाकीज़ा शरीयत से महरूम दुनिआ भर के फ़ित्ने फ़सादो में मुब्तला है।

5/5 - (9 votes)

Leave a Reply

Related Posts: